खास बातें
* क्राइम ड्रामा फिल्म है सिकंदर का मुकद्दर
* नीरज पांडे ने किया है फिल्म का निर्देशन
* 15 सालों का सफर करेगी फिल्म की कहानी
मुंबई। नेटफ्लिक्स ने अपनी अगली ओरिजिनल फिल्म सिकंदर का मुकद्दर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। नीरज पांडे निर्देशित फिल्म में जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में हैं।
कब रिलीज होगी सिकंदर का मुकद्दर?
गुरुवार को प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिलीज डेट साझा की, जिसके मुताबिक सिकंदर का मुकद्दर 29 नवम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी। फिल्म की स्टोरी, स्क्रिप्ट और निर्देशन नीरज पांडे का है, जबकि स्क्रीनप्ले उन्होंने विपुल के रावल के साथ मिलकर लिखा है। शातल भाटिया ने फिल्म का निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें: What to Watch on OTT This Week: इस हफ्ते इन 15 फिल्मों और वेब सीरीज से गुलजार रहेगा ओटीटी
जिमी, तमन्ना और अविनाश के अलावा फिल्म में राजीव मेहता, दिव्या दत्ता और जोया अफरोज अहम भूमिकाओं में हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
सिकंदर का मुकद्दर एक हाइस्ट स्टोरी है, जिसमें एक जिद्दी पुलिस अफसर 15 सालों तक अपराधी का पीछा करता है। नीरज पांडे के स्टाइल में बनी फिल्म रोमांच और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण है। नीरज नेटफ्लिक्स के लिए इससे पहले खाकी- द बिहार चैप्टर बना चुके हैं।
कुछ दिनों पहले फिल्म की घोषणा बीटीएस वीडियो के साथ की गई थी, जिसमें शूटिंग के हिस्सों को दिखाया गया था। फिल्म चूंकि 15 सालों का सफर तय करती है, इसीलिए सभी प्रमुख कलाकार दो अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: अविनाश तिवारी की बायोपिक ‘सिकंदर का मुकद्दर’ बना रहे जिमी शेरगिल, नेटफ्लिक्स पर आ रही है फिल्म
नीरज पांडे की पिछली फिल्म औरों में कहां दम था है, जो इसी साल रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और जिम्मी शेरगिल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस ज्यादा सफल नहीं रही। नीरज मुख्य रूप से थ्रिलर बनाने के लिए जाने जाते हैं। 2008 से लेकर अभी तक नीरज ने 7 फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें से 5 थ्रिलर हैं।