खास बातें
* अगले साल रिलीज होगी कमल हासन की ठग लाइफ
* मणि रत्नम ने किया है फिल्म का निर्देशन
* मणि रत्नम के साथ 37 साल बाद रीयूनियन
मुंबई। भारतीय सिनेमा के सबसे काबिल सितारों में से एक कमल हासन ने 7 नवम्बर को उम्र का 70वां पड़ाव छू लिया है और इस मौके पर दिग्गज अभिनेता ने अपने फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया है। कमल ने अपनी अगली फिल्म ठग लाइफ की रिलीज डेट टीजर के साथ बता दी है।
मूल रूप से तमिल में बनी ठग लाइफ एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मणि रत्नम ने किया है, जबकि निर्माता कमल हासन खुद हैं। फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई है। सिलमबरासन (STR), तृषा कृष्णन, अशोक सेल्वन, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, जोजु जॉर्ज और नासर अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। संगीत एआर रहमान ने दिया है। यह पैन इंडिया फिल्म है।
कब रिलीज होगी ठग लाइफ?
कमल हासन ने सोशल मीडिया फिल्म में फिल्म का टीजर शेयर करके लिखा- हर भूमिका एक क्रमिक विकास है, हर फिल्म एक यात्रा। तमिल के साथ हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में ही टीजर रिलीज किया गया है। ठग लाइफ 5 जून 2025 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Ramayana: नितेश तिवारी निर्देशित ‘रामायण’ की आधिकारिक घोषणा, राम बनकर इस दिन पर्दे पर उतरेंगे Ranbir Kapoor
37 सालों बाद कमल और मणि का रीयूनियन
ठग लाइफ के जरिए मणि रत्नम और कमल हासन 37 साल बाद रीयूनाइट हुए हैं। मणि रत्नम ने कमल हासन को पहली बार 1987 की फिल्म नायकन में निर्देशित किया था, जो एक गैंगस्टर ड्रामा थी। इस फिल्म को फिरोज खान ने हिंदी में दयावान शीर्षक से रीमेक किया था, जिसमें कमल वाली भूमिका विनोद खन्ना ने निभाई थी।
नायकन, 60वें एकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। हालांकि, यह नॉमिनेशन में जगह नहीं बना सकी थी।
यह भी पढ़ें: Azaad Teaser: ‘सिंघम अगेन’ के बाद Ajay Devgn ने थामी भांजे अमन के डेब्यू की ‘लगाम’, रिलीज किया टीजर
कल्कि में निभाया विलेन का किरदार
कमल हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में शामिल हैं, जो उम्र की तमाम बंदिशों को हराकर निरंतर फिल्मों में काम कर रहे हैं। इस उम्र में भी वो भारी-भरकम एक्शन वाली फिल्में कर रहे हैं।
कमल हासन इस साल दो फिल्मों में नजर आये थे- इंडियन 2 और कल्कि 2898 एडी। इंडियन 2 उनकी अपनी ही फिल्म का सीक्वल थी, जबकि फ्यूचरिस्टिक तेलुगु फिल्म कल्कि में कमल ने विलेन यास्किन का किरदार निभाया था, जिसे काफी सराहा गया। हालांकि, इस भाग में उनका किरदार ज्यादा लम्बा नहीं था। 2022 में आई उनकी पैन इंडिया फिल्म विक्रम भी एक्शन फिल्म थी।