Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन 160 करोड़ के पार, भूल भुलैया 3 का भी हुआ ‘मंगल’

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 on Tuesday. Photo- Instagram
खास बातें 

* सिंघम अगेन ने मंगलवार को बढ़त बनाये रखी
* भूल भुलैया 3 ने मंगलवार को दिखाया दम
* एक नवम्बर को रिलीज हुईं दोनों फिल्में दर्शक बटोर रही हैं

मुंबई। Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3 on Tuesday: दिवाली के मौके पर रिलीज हुईं सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 वर्किंग वीक में सधी हुई रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं। ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ के पड़ाव को पार करने के बाद सिंघम अगेन ने पहले मंगलवार को 150 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया, वहीं भूल भुलैया 3 ने भी 140 करोड़ के मुकाम को पार कर लिया है।

मंगलवार को सिंघम अगेन के खाते में 16 करोड़

सिंघम अगेन ने मंगलवार को 16.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों का नेट कलेक्शन 160.70 करोड़ हो गया है। एक नवम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने शुक्रवार को 43.70 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार को 44.50 करोड़ और रविवार को 36.80 करोड़ नेट कलेक्शन किया था। पहले सोमवार को फिल्म ने 19.20 करोड़ बटोरे थे।

यह भी पढ़ें: Singham Again VS Bhool Bhuliayaa 3: फेस्टिव वीकेंड के बाद भी कायम रफ्तार, जानें- कैसा रहा पहला सोमवार?

रोहित शेट्टी निर्देशित सिंघम अगेन इस फ्रेंचाइजी की तीसरी और कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। अजय देवगन के साथ फिल्म में टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान ने प्रमुख किरदार निभाये, जबकि अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने स्पेशल एपीयरेंस किये। अर्जुन कपूर ने फिल्म में खलनायक डेंजर लंका का रोल निभाया।

भूल भुलैया 3 ने बटोरे 15 करोड़

भूल भुलैया ने भी मंगलवार को अपने पैर जमाकर रखे हैं। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 15.91 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जिसके साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका पांच दिनों का नेट कलेक्शन 143.91 करोड़ हो गया है। सिंगम अगेन के साथ एक नवम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने 36.60 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार को 38.40 करोड़, रविवार को 35.20 करोड़ और सोमवार को 17.80 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव

अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने मंजुलिका के किरदारों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के प्रदर्शन ने फिल्म कारोबारियों के चेहरों की रौनक बढ़ा दी है। पिछले कुछ महीनों में स्त्री 2 के बाद सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया है। इस बीच रिलीज हुईं कई चर्चित फिल्मों के खराब प्रदर्शन के कारण इंडस्ट्री पर चिंता के बादल मंडरा रहे थे।