20 Years Of Veer Zara: नये गाने के साथ इंटरनेशनल मार्केट में फिर रिलीज हो रही ‘वीर जारा’, इन अरब देशों में पहली बार स्क्रीनिंग

Veer Zara re-releasing again. Photo- YRF
खास बातें 

* यश चोपड़ा निर्देशित वीर जारा 2004 में रिलीज हुई थी
* शाह रुख के साथ प्रीति और रानी ने निभाये लीड रोल
* 12 नवम्बर को हो रहे फिल्म के 20 साल पूरे

मुंबई। 20 Years Of Shah Rukh Khan’s Veer Zara: शाह रुख खान के करियर बेस्ट फिल्मों में शामिल वीर जारा इस 12 नवम्बर को 20 साल पूरे कर रही है। इस मौके पर निर्माता यशराज फिल्म्स ने इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है।

यश चोपड़ा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म पहली बार 12 नवम्बर, 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाह रुख खान के साथ रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, जबकि बमन ईरानी, किरण खेर, अनुपम खेर, दिव्या दत्ता, एमएम जहीर, जोहरा सहगल, अखिलेंद्र मिश्रा और टॉम ऑल्टर ने सहयोगी भूमिकाएं निभाई थीं।

अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और मनोज बाजपेयी स्पेशल एपीयरेंस में नजर आये थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसका संगीत भी काफी लोकप्रिय हुआ था। बता दें फिल्म देश में इसी साल 13 सितम्बर को दोबारा रिलीज की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: Veer Zara Re-Release: पाकिस्तान में क्यों हुई थी स्पेशल स्क्रीनिंग? 20 साल बाद थिएटर्स में लौट रही Shah Rukh Khan की फिल्म

वीर जारा के दृश्य में प्रीत जिंटा और शाह रुख खान। फोटो- YRF

कब रिलीज हो रही है वीर जारा?

20वीं सालगिरह से पहले फिल्म 7 नवम्बर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 600 स्क्रींस पर रिलीज की जा रही है। खास बात यह है कि वीर जारा पहली बार अरब देशों में दिखाई जाएगी। सऊदी अरब, ओमान और कतर में फिल्म पहली बार रिलीज होगी।

इन देशों के अलावा वीर जारा अमेरिका, कनाडा, यूएई, बहरीन, कुवैत, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, सिंगापुर, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका के सिनेमाघरों में फिर उतारी जा रही है।

वीर जारा के दृश्य में शाह रुख खान और रानी मुखर्जी। फोटो- YRF

नये गाने के साथ हो रही रिलीज

वीर जारा का संगीत लीजेंड्री संगीत निर्देशक स्वर्गीय मदनमोहन की धुनों पर तैयार किया गया था, जो काफी हिट रहा था। री-रिलीज में अब एक नया गाना ‘ये हम आ गए हैं कहां’ भी जोड़ा गया है, जो पहली बार फिल्म का हिस्सा बन रहा है। वीर जारा के गीतों को लता मंगेशकर, उदित नारायण और, सोनू निगम ने आवाज दी थी।

यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव

वीर जारा की री-रिलीज को लेकर अंतरराष्ट्रीय वितरण उपाध्यक्ष नेल्सन डिसूजा ने कहा- “वीर जारा की दुनिया भर में एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और इसकी 20वीं वर्षगांठ पर हम इसे फिर से रिलीज कर रहे हैं, ताकि फैंस एक बार फिर से इस प्रेम कहानी का आनंद ले सकें।

फिल्म के 20वें साल में हमें महसूस हुआ कि दुनियाभर के फैंस इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर बढ़ते उत्साह और दुनियाभर से आईं फैन रिक्वेस्ट को देखते हुए, हमने यह कदम उठाने का फैसला किया है। यशराज फिल्म्स की ओर से यह हमारे फैंस को एक विशेष तोहफा है।”