I Want To Talk Trailer: अपनी कहानी के मायने ढूंढते Abhishek Bachchan, रिलीज हुआ शूजित सरकार की फिल्म का ट्रेलर

I Want To Talk trailer out. Photo- screenshots
खास बातें 

* 2024 में अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म
* शूजित सरकार के साथ अभिषेक की पहली फिल्म
* 22 नवम्बर को रिलीज होगी आई वान्ट टू टॉक

मुंबई। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 जैसी मसाला एंटरटेनर फिल्मों के शोर-शराबे के बीच अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म आई वान्ट टू टॉक का ट्रेलर खामोशी के साथ सोशल मीडिया में रिलीज कर दिया गया है। इस ड्रामा फिल्म का निर्माण और निर्देशन शूजित सरकार ने किया है।

आई वान्ट टू टॉक यानी मैं बात करना चाहता हूं, अक्टूबर वाले मिजाज की ड्रामा फिल्म है। शूजित की फिल्ममेकिंग का एक अलग स्टाइल है। उनकी कहानियां किरदारों पर केंद्रित होती हैं और सिनेमाई लटके-झटकों पर निर्भर होती हैं। इसीलिए, पूरी फिल्म एक शांत, शीतल और सतत प्रवाह की तरह बहती जाती है।

भावुक करता है ट्रेलर

कलाकारों की अदाकारी और संवाद शूजित की फिल्मों की हाइलाइट होते हैं। आई वान्ट टू टॉक का ट्रेलर देखते हुए यह बात बखूबी समझ में आती है। फिल्म का नायक किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। उसके पास ज्यादा वक्त नहीं है। इसका इस्तेमाल वो लोगों से माफी मांगने के लिए करना चाहता है, जिनका कभी दिल दुखाया है। उसकी एक बेटी है।

ट्रेलर की शुरुआत में अभिषेक का किरदार कहता है- हर कहानी का कोई परपज (मकसद) कोई मीनिंग होता है। परपज, उनको सॉरी बोलना है, जिन्हें हर्ट किया है। मीनिंग, आई डोन्ट नो (मुझे नहीं मालूम)। दृश्य इस किरदार की जिंदगी के विभिन्न पड़ावों को दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव

ट्रेलर में जॉनी लीवर भी अभिषेक के साथ नजर आते हैं। ट्रेलर में अभिषेक की अदाकारी एक अलग ही मुकाम पर नजर आती है। गुरु के बाद यह उनकी सबसे ज्यादा प्रयोगधर्मी फिल्म लगती है। शूजित सरकार के निर्देशन में अभिषेक ने पहली बार काम किया ह।

कब रिलीज होगी फिल्म?

आई वान्ट टू टॉक 22 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिषेक की इस साल पहली रिलीज होगी। पिछले साल वो भोला और घूमर में नजर आये थे। भोला में उन्होंने कैमियो किया था। घूमर में नशेड़ी क्रिकेट कोच को रोल निभाया था। 2025 में वो अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 में दिखेंगे।