Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: बॉक्स ऑफिस पर बना इतिहास! ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ का पहाड़

Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3 opening weekend. Photo- Instagram
खास बातें 

* सिंघम अगेन ने 125 करोड़ का कलेक्शन किया है
* भूल भुलैया 3 के खाते में आये 110 करोड़
* ओपनिंग वीकेंड में दोनों फिल्मों को मिले दर्शक

मुंबई। ऐसा कई बार हुआ है कि जब कोई बड़ी फिल्म आने वाली होती है तो उसके साथ दूसरी बड़ी फिल्म को रिलीज नहीं किया जाता। इंडस्ट्री में यह आम चलन है। एक-दूसरे के कारोबारी हितों का ध्यान रखते हुए सोलो रिलीज की जाती है, मगर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की कामयाबी ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया।

हिंदी सिनेमा के लिए यह ऐतिहासिक पल है कि फेस्टिव सीजन में रिलीज हुईं प्रतिद्वंद्वी समझी जाने वाली दो बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी मारी हो। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने ओपनिंग वीकेंड में 100-100 करोड़ का कारोबार किया है।

भूल भुलैया 3 को मिले 110 करोड़

एक नवम्बर को दोनों फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में उतरीं। भूल भुलैया 3 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36.60 करोड़ की ओपनिंग ली। दूसरे दिन फिल्म ने 38.40 करोड़ का कलेक्शन किया और वीकेंड के तीसरे दिन रविवार को 35.20 करोड़ बटोर लिये। इसके साथ फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों का नेट कलेक्शन 110.20 करोड़ हो गया।

अनीस बज्मी निर्देशित हॉरर कॉमेडी में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने प्रमुख किरदार निभाये।

यह भी पढ़ें: Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: दुनियाभर में खूब गरजा ‘सिंघम’, ‘भूल भुलैया 3’ की भी हुई दिवाली

सिंघम अगेन के हिस्से आये 125 करोड़

सिंघम अगेन, कलेक्शंस की रेस में भूल भुलैया 3 से थोड़ा आगे रही। फिल्म ने पहले दिन 43.70 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। दूसरे दिन 44.50 करोड़ बटोरे, लेकिन वीकेंड के तीसरे दिन रविवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई और लगभग 36.80 करोड़ नेट कलेक्शन किया, जिसे मिलाकर सिंघम अगेन का तीन दिनों का नेट कलेक्शन 125 करोड़ हो गया।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म में सितारों की पूरी फौज मौजूद है। अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान के साथ अर्जुन कपूर प्रमुख किरदारों में नजर आये तो अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने स्पेशल एपीयरेंस किये।

इस लिहाज से देखा जाए तो कार्तिक आर्यन ने अकेले इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नामों को टक्कर दी है।

यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव

बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के लिए स्कोप

इतना जरूर है कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की इस सफलता से ये साबित हो गया कि बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के लिए हमेशा स्पेस रहता है। एक-दूसरे का बिजनेस काटने की बात अपवादों को छोड़कर सही नहीं है। अगर मौके और दस्तूर को देखते हुए सही स्ट्रेटजी के साथ फिल्में रिलीज की जाएं तो दोनों फिल्मों को दर्शक मिल सकते हैं।

बहरहाल, ओपनिंग वीकेंड की इस धुआंधार कमाई के बाद दोनों फिल्मों का असली इम्तिहान अब शुरू हुआ है। फेस्टिव सीजन का खुमार उतरने के बाद वर्किंग वीक में वही फिल्म मैदान में जमी रहेगी, जिसके कंटेंट में वाकई दम होगा।