खास बातें
* नये वर्जन में सोनू निगम ने अरिजीत सिंह को किया रिप्लेस
* अमाल मलिक और प्रीतम ने दिया है गाने का संगीत
* तय वक्त से पहला रिलीज हुआ गाना
मुंबई। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। इस फ्रेंचाइजी की सफलता में इसके संगीत का भी बड़ा योगदान रहा है। अब फिल्म के मेरे ढोलना गाने का नया वर्जन सोनू निगम की आवाज में रिलीज किया गया है, जिसे मेरे ढोलना 3.0 नाम दिया गया है।
यह गाना फिल्म के सस्पेंस को खाद-पानी देता है। गाना शुरुआत में रोक लिया गया था, मगर अब फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे रिलीज कर दिया गया है। इस वर्जन के लिरिक्स समीर के हैं, जबकि संगीत अमाल मलिक और प्रीतम का है। प्रीतम ने फ्रेंचाइजी के पहले भाग का संगीत दिया था।
तय वक्त से पहले रिलीज किया गाना
गाने को लेकर निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि भारतीय फिल्म संगीत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सोनू निगम के वर्जन की भारी मांग को देखते हुए हमें यह गाना तय वक्त से पहले रिलीज करना पड़ रहा है। यह हमारी तरफ से दर्शकों के लिए तोहफा है। उम्मीद है कि सोनू निगम का वर्जन सुनने वालों के दिलों को छू लेगा।
यह भी पढ़ें: Ami Je Tomar 3.0 Song: विद्या बालन संग माधुरी दीक्षित की जुगलबंदी, रिलीज हुआ Bhool Bhulaiyaa 3 का गाना
भूल भुलैया 2 में अरिजीत सिंह ने दी थी आवाज
बता दें कि भूल भुलैया 2 के मेरे ढोलना को अरिजीत सिंह ने आवाज दी थी, तीसरे भाग में उन्हें सोनू निगम ने रिप्लेस किया है। दूसरे भाग में इस गाने के दो वर्जन और थे। सिस्टर्स वर्जन और रिविजिटेड वर्जन को श्रेया घोषाल ने आवाज दी थी। गाने के बोलों में परिस्थिति के मुताबिक बदलाव किये जाते हैं, मगर मूल धुन वही रहती है।
अनीस बज्मी निर्देशत भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। फिल्म एक नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार ने किया है।