खास बातें
* नवम्बर में ओटीटी पर नये सीजनों की बहार
* पुरानी के साथ नई फिल्में होंगी रिलीज
* वरुण धवन का ओटीटी डेब्यू
मुंबई। ओटीटी कंटेंट के लिहाज से साल का सेकंड लास्ट मंथ नवम्बर काफी अहम रहेगा। कुछ बड़ी वेब सीरीज इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उतर रही हैं, जिन्हें देखने का इंताजर ओटीटी के दर्शक कर रहे हैं। इनमें वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की स्पाइ एक्शन सीरीज सिटाडेल हनी बनी, यह काली काली आंखें और ड्यून प्रोफेसी का नाम लिया जा सकता है।
इसके साथ कुछ चर्चित वेब सीरीज के अगले सीजन भी आ रहे हैं। साथ ही नई और पुरानी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। पुरानी फिल्मों का मतलब वो फिल्में हैं, जो इस साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और अब ओटीटी पर अपना रास्ता बना रही हैं। आपको बताते हैं, कब, कहां और क्या देख सकते हैं।
नवम्बर में ओटीटी पर आ रहीं वेब सीरीज
मिथ्या- द डार्कर चैप्टर (सीजन 2)
रिलीज डेट: 1 नवम्बर
प्लेटफॉर्म: जी5
यह क्राइम ड्रामा है, जिसमें हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज मुख्य रूप से सौतेली बहनों के बीच नफरत और माइंडगेम पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: Despatch OTT Release: पत्रकार बन सबसे बड़े स्कैम से परदा उठाएंगे मनोज बाजपेयी, कब और कहां देखें फिल्म?
सिटाडेल हनी बनी
रिलीज डेट: 7 नवम्बर
प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
यह हॉलीवुड की स्पाइ सीरीज सिटाडेल का भारतीय चैप्टर है। वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु लीड रोल्स में हैं। सीरीज नब्बे के दौर में स्थापित है और सिटाडेल की नाडिया का बचपन दिखाती है। यह किरदार प्रियंका चोपड़ा निभाती हैं। यह वरुण धवन का वेब सीरीज डेब्यू है।
फ्रीडम एट मिडनाइट
रिलीज डेट: 15 नवम्बर
प्लेटफॉर्म: सोनी-लिव
The History You May Not Know
— Sony LIV (@SonyLIV) November 4, 2024
The History You Should Know
Presenting the second drop of the electrifying story of India’s Independence – Freedom At Midnight streaming on 15th November on Sony LIV #FreedomAtMidnightOnSonyLIV #FAMOnSonyLIV pic.twitter.com/bLxO5xCvj6
ड्यून प्रोफेसी
रिलीज डेट: 18 नवम्बर
प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा
यह 2021 में आई फिल्म ड्यून की प्रीक्वल सीरीज है। तब्बू भी सीरीज में एक अहम भूमिका में नजर आएंगी।
यह काली काली आंखें सीजन-2
रिलीज डेट: 22 नवम्बर
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह रोमांटिक क्राइम ड्रामा है, जिसमें ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं। दूसरे सीजन में गुरमीत चौधरी भी एक अहम किरदार में दिखेंगे। सौरभ शुक्ला और अरुणोदय अपने पुराने किरदारों के साथ लौट रहे हैं।
सेना (Senna)
रिलीज डेट: 29 नवम्बर
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
He always went for the gap, the legendary driver who inspired the champions of today 🏁
— Netflix India (@NetflixIndia) October 29, 2024
Watch Senna on 29 November, only on Netflix. pic.twitter.com/Myd4X9mcm6
नवम्बर में ओटीटी पर रिलीज हो रहीं फिल्में
वेट्टइयन
रिलीज डेट: 7 नवम्बर
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर तमिल फिल्म में एक सीनियर पुलिस अफसर की कहानी दिखाई गई है, जो एक टीचर के मर्डर इनवेस्टिगेशन के दौरान एक बेकसूर का गलती से एनकाउंटर कर देता है।
यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव
द बकिंघम मर्डर्स
रिलीज डेट: 8 नवम्बर
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
इस क्राइम थ्रिलर में करीना कपूर खान पुलिस अफसर बनी हैं, जो बकिंघमशायर में एक बच्चे के मर्डर का इनवेस्टिगेशन करती है।
इट एंड्स विद अस
रिलीज डेट: 9 नवम्बर
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी ने लीड रोल्स निभाये हैं।
विजय 69
रिलीज डेट: 8 नवम्बर
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह एक 69 साल के बुजुर्ग की कहानी है, जो बाकी जिंदगी में ऐसा कोई काम करना चाहता है, जिससे लोग याद रखें। इसके लिए ट्रायथलॉन में हिस्सा लेने की पहल करता है।