खास बातें
* सिंघम अगेन और भूल भुलैया 2 पर सबसे बड़ा दाव
* 30 साल बाद पर्दे पर लौट रहे करन-अर्जुन
* रिलीज हो रही अजय देवगन की 10 साल पुरानी फिल्म
मुंबई। उम्मीदें बंधने और टूटने का साल रहा है 2024। हर नये महीने के साथ आस जगती है कि अब हालात सुधरेंगे, मगर उम्मीदें धराशायी हो जाती हैं। अक्टूबर में आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की विक्की और विद्या का वो वावा वीडियो के खराब प्रदर्शन ने बॉक्स ऑफिस उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं।
अब नवम्बर में ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर बड़े कारनामे की उम्मीद है। संयोग भी ऐसा बना है कि 2024 के 11वें महीने में बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन आधा बॉलीवुड नजर आएगा।
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 जैसी बड़ी फिल्मों के जरिए सुपरस्टार्स की साख दाव पर लगी है तो करन अर्जुन जैसी पुरानी फिल्म को रिलीज करके दिग्गजों की साख पर दाव खेला जा रहा है।
सलमान खान, शाह रुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, बॉबी देओल, माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण और विद्या बालन नई-पुरानी फिल्मों के जरिए ताल ठोक रहे हैं।
1 नवम्बर को रिलीज हो रही फिल्में
सिंघम अगेन
दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हो रही सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म है, जिसमें अजय देवगन बाजीराव सिंघम के किरदार में लौट रहे हैं।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान सहयोगी किरदारों में दिखेंगे, जबकि अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के साथ सलमान खान फिल्म में कैमियो में नजर आएंगे। इस फिल्म पर इंडस्ट्री का बहुत बड़ा दांव लगा है।
यह भी पढ़ें: October Movies in Cinemas: ‘जोकर 2’ से शुरू, ‘Venom 3’ पर खत्म, अक्टूबर में हॉलीवुड के हवाले बॉक्स ऑफिस!
भूल भुलैया 3
सिंघम अगेन की टक्कर पर आ रही भूल भुलैया 3, जिसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं, जबकि विद्या बालन और माधुरी दीक्षित सहयोगी भूमिकाओं में नजर आएंगी। अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया 3 भी इस साल और महीने की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। संयोग से सिंघम अगेन की तरह यह फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म पर भी इंडस्ट्री की नजरें टिकी हैं।
14 नवम्बर को रिलीज हो रही फिल्में
कंगुवा
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के दो हफ्तों बाद तमिल फिल्म कंगुवा रिलीज होगी। यह पैन-इंडिया फिल्म है, जो हिंदी भाषा में भी रिलीज की जा रही है। सूर्या और बॉबी देओल लीड रोल्स में हैं। इस फिल्म की चर्चा बॉबी के खलनायक बनने की वजह से भी है।
15 नवम्बर को रिलीज हो रही फिल्में
द साबरमती रिपोर्ट
2002 के गोधरा कांड से प्रेरित यह हार्ड हिटिंग फिल्म है, जिसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना पत्रकारों के किरदारों में नजर आएंगे, जो इस घटना के पीछे की सच्चाई देश के सामने लाने के लिए जुटे हैं।
मैच फिक्सिंग
यह ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर है। पड़ोसी मुल्क हिंदू आतंकवाद का नैरेटिव गढ़कर देश में अस्थिरता लाना चाहता है। केदार प्रभाकर गायकवाड़ निर्देशित फिल्म में विनीत कुमार सिंह और अनुजा अनिल साठे लीड रोल्स में हैं।
22 नवम्बर को रिलीज हो रही फिल्में
आई वान्ट टू टॉक
शूजित सरकार निर्देशित फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। यह ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिषेक एक अलग तरह की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ‘थुलथुल शरीर और चेहरे पर उलझन’, Abhishek Bachchan ने शेयर की I Want To Talk की पहली झलक
करण अर्जुन
राकेश रोशन निर्देशित-निर्मित फिल्म लगभग 30 साल बाद दोबारा रिलीज की जा रही है। इस फिल्म में राखी, सलमान खान, शाह रुख खान, ममता कुलकर्णी, काजोल और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और पुनर्जन्म पर बनी फिल्मों में खास स्थान रखती है।
23 नवम्बर को रिलीज हो रही फिल्में
नाम
अनीस बज्मी निर्देशित यह फिल्म निर्माण के लगभग 10 साल बाद बड़े पर्दे पर आ रही है। विभिन्न कारणों से फिल्म रिलीज नहीं हो सकी थी। इसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं।
Ajay Devgn movie directed by Anees Bazmee motion poster out. Film to release in cinemas on 22nd November. Produced by Roongta Entertainment in association Snigdhaa Movies P Ltd.#AjayDevgn #Naam #AneesBazmee pic.twitter.com/NaYta3uKn7
— Sincerely सिनेमा 📽️ (@SincerelyCinema) October 29, 2024
29 नवम्बर को रिलीज हो रही फिल्में
मेट्रो… इन दिनों
अनुराग बसु निर्देशित इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और कोंकणा सेन शर्मा प्रमुख किरदारों में हैं। इसकी कहानी लाइफ… इन अ मेट्रो की तर्ज पर ही दिखाई जाएगी।