खास बातें
* सच्ची घटनाओं पर बनी है द साबरमती एक्सप्रेस
* विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने निभाये लीड रोल
* नवम्बर में रिलीज हो रही है फिल्म
मुंबई। 2002 में अयोध्या से आ रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर आग के हवाले कर दिया गया था, जिसमें 59 हिंदू यात्री और कारसेवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात में हुए दंगों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। हालांकि, ट्रेन में आग लगने की वजह पर बहस होती रही।
अब इस घटना पर एकता कपूर और शोभा कपूर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट लेकर आ रही हैं, जिसका निर्देशन धीरज सरना ने किया है। कहानी असमी अरोड़ा की है। फिल्म में इस घटना के पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश की गई है। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
क्या है गोधरा का सच?
शुक्रवार को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया। टीजर की शुरुआत विक्रांत मैसी के किरदार समर कुमार पर चल रहे मान-हानि के मुकदमे के साथ होती है। अदालत में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और पांच करोड़ का मुआवजा भरने के लिए कहा जाता है। इस पर समर कहता है कि पांच करोड़ का इंतजाम उन लोगों को करना चाहिए, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।
आगे के दृश्यों में समर कहता है कि गोधरा का सच खाकर बैठ गये, एक दिन देश का बच्चा-बच्चा तुमसे जवाब मांगेगा। इस घटना का मीडिया और सियासत ने अपने-अपने तरीके से फायदा उठाया। एक किरदार कहता है कि सेंटर की ट्रेन अभी उत्तर प्रदेश से होकर जाती है, लेकिन आने वाले समय में यह गुजरात से होकर जाएगी।
राशि खन्ना फिल्म में विक्रांत की सहयोगी के किरदार में हैं। दोनों मिलकर इस घटना की तह तक जाने की कोशिश में जुटे हैं, जिसके लिए काफी विरोधों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढे़ं: ‘Mogambo खुश हुआ…’, मैनेजमेंट के 5 सबक, जो मोगैम्बो से सीख सकते हैं, Viral Video पर शेखर कपूर ने किया रिएक्ट
टीजर को लेकर बंटे लोग
टीजर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। कई लोग टीजर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसके खिलाफ भी हैं। कुछ यूजर फिल्म को एकतरफा बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week: एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर है ये हफ्ता… ओटीटी पर धमाके ही धमाके!
कब रिलीज होगी द साबरमती एक्सप्रेस?
फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स ने किया है। द साबरमती एक्सप्रेस 15 नवम्बर को ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज की जाएगी।