सच में बन रही है Ranbir Kapoor की रामायण, Toxic स्टार Yash ने प्रोजेक्ट और अपने किरदार पर लगाई मुहर

Yash confirms Ramayan and his role. Photo- Instagram
खास बातें 

* नितेश तिवारी की रामायण में यश बनेंगे रावण
* सीता के लिए साईं पल्लवी नितेश की पहली पसंद
* उत्तर और दक्षिण की मिली-जुली कास्ट

मुंबई। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण की खबरें अब तक सूत्रों और पीआर एजेंसियों की आधी-अधूरी सूचनाओं के जरिए ही मीडिया तक आ रही थीं। प्रोजेक्ट्स से बड़े-बड़े नाम जुड़ने की जानकारी भी मीडिया में से फीड की जा रही थीं, मगर सब कुछ सूत्रों के हवाले से आ रहा था। इन सूचनाओं की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही थी।

शूटिंग की तस्वीरें भी आईं, जिनमें रणबीर कपूर और साईं पल्लवी को लुक और गेटअप में दिखाया गया था, मगर कोई पुष्टि नहीं हुई। अब पहली बार इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर आधिकारिक और ठोस जानकारी सामने आई है। इसका श्रेय जाता है कन्नड़ स्टार यश को, जिन्हें एक इंटरव्यू में रामायण की ना सिर्फ पुष्टि की, बल्कि कई अहम सूचनाएं भी साझा कीं।

पीआर एजेंसियों के हाथों में खेल रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी दिक्कत पारदर्शिता की कमी है। प्रोजेक्ट को लेकर सस्पेंस बनाकर हाइप क्रिएट करने की स्ट्रेटजी का पाठ मेकर्स को पढ़ाकर यह एजेंसियां अपना उल्लू सीधा करती रहती हैं, मगर अंत में नुकसान फिल्म या प्रोजेक्ट का ही होता है। खैर, रामायण की बात आगे बढ़ाते हैं।

यश ने खोल दिये रामायण के कई राज

हिंदी सिनेमा में केजीएफ फिल्मों से स्टार बने यश ने हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने इस प्रोजेक्ट के संबंध में कई अहम जानकारियां शेयर कीं। इनमें से एक यह भी कि वो रावण का किरदार निभा रहे हैं, जबकि पीआर एजेंसियों की तरफ से बताया गया था कि यश सिर्फ प्रोड्यूसर के तौर पर प्रोजेक्ट से जुड़े हैं, वो रावण नहीं बनेंगे।

इस इंटरव्यू में यश कहते हैं कि इस बजट के साथ फिल्म को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर रखने के लिए हमें ऐसे एक्टर चाहिए, जो अपने स्टारडम से बाहर जाकर काम कर सकें। हमारी प्राथमिकता विजन और प्रोजेक्ट रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Bagheera Trailer: पापियों के नाश को आया ‘बघीरा’, KGF वाले प्रशांत नील ने लिखी है विजिलांटे की कहानी

साईं पल्लवी थीं नितेश तिवारी की पहली पसंद

यश बताते हैं कि रणबीर कपूर शुरू से ही प्रोजेक्ट का हिस्सा थे, मगर साईं पल्लवी बाद में जुड़ीं। उनके नाम सबकी सहमति के बाद आया। यश कहते हैं कि मेरा यह मानना है, इस फिल्म में सभी लोग दक्षिण और उत्तर से होने चाहिए। नितेश जी हमेशा साईं पल्लवी को फिल्म में लेना चाहते थे।

यश कहते हैं कि रामायण एक पैशन प्रोजेक्ट है। सारे एसोसिएशन और प्रोडक्शन इंडस्ट्री को नये स्तर और फिल्म को इंटरनेशनल स्तर पर ले जाने के लिए है।

अपने लिए क्यों चुना रावण का किरदार?

यश ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने लिए रावण का किरदार क्यों चुना। यश कहते हैं कि यह बेहद लुभावना किरदार है।

''अगर आप मुझसे ये पूछेंगे कि रामायण में कोई दूसरा किरदार करना चाहेंगे तो शायद में इनकार कर दूं। मेरे हिसाब से रावण किसी कलाकार के लिए सबसे ज्यादा दिलचस्प किरदार है। मुझे इस किरदार की परतें और बारीकियां बहुत पसंद हैं। इसे अलग तरह से पेश करने के कई तरीके हैं। एक कलाकार के तौर पर मैं इसके लिए वाकई बहुत उत्साहित हूं। मैं इस पर काम कर रहा हूं। उम्मीद है कि एक अलक नजरिए के साथ इसे पेश कर सकूंगा।'' 

यश के इस इंटरव्यू के बाद यह बिल्कुल साफ हो गया कि नितेश तिवारी की रामायण बन रही है। रणबीर कपूर और साईं पल्लवी राम-सीता के किरदारों में हैं और खुद यश रावण का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म से इंटरनेशनल प्रोडक्शन एक्सपर्ट्स के सहयोग से बन रही है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेगा बजट फिल्म होगी।

स्कार कास्ट में शामिल कई दिग्गज

वैसे, फिल्म की स्टार कास्ट में कई और दिग्गज नाम शामिल होने की सूचनाएं सूत्रों के माध्यम से आती रही हैं। मसलन, सनी देओल हनुमान जी का किरदार निभाएंगे। लारा दत्ता कैकेयी के रोल में हैं। अरुण गोविल के बारे में खबर है कि वो राजा दशरथ बन रहे हैं। शीबा रावण की बहन शूर्पनखा के किरदार में होंगी।

यह भी पढ़ें: National Film Awards में कन्नड़ सिनेमा का दबदबा, कांतारा और KGF Chapter 2 को बड़ी जीत

हालांकि, इन खबरों के फैलने के बाद लारा ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू भी दिया था, जिसमें उन्होंने इस किरदार की पुष्टि नहीं की। लारा ने कहा था कि उन्हें भी ऐसी अफवाहें अच्छी लगती हैं। कृपया, इन्हें जारी रखें। दिवाली से ऐन पहले यश के इस इंटरव्यू के बाद कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि रोशनी के पर्व पर फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

यश की आने वाली फिल्मों की बात करें तो केजीएफ के बाद उनके फैंस को टॉक्सिक का इंतजार है, जो अगले साल रिलीज होगी।