जीवित हैं Jaya Bachchan की मां इंदिरा भादुड़ी, वेबसाइट्स ने जल्दबाजी में छाप दी झूठी खबर!

Jaya Bachchan mother fake death news. Photo- Instagram
खास बातें 

* भोपाल में रहती हैं जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी
* वेबसाइट ने बिना पड़ताल छाप दी झूठी खबर
* अभिषेक की टीम के सूत्र ने दी जानकारी

मुंबई। डिजिटल दुनिया में खबरों की आपाधापी, आगे रहने की होड़, पेज व्यूज का दबाव और फेक न्यूज को लेकर लापरवाही बड़ी-बड़ी न्यूज वेबसाइटों पर देखने को मिल जाती है। बुधवार को कई नामी वेबसाइट्स ने वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की सास के निधन की गलत खबर छाप दी।

अतिउत्साह में वेबसाइट्स ने यहां तक लिख दिया कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन दौड़े-दौड़े भोपाल गये हैं। जब मामला बढ़ा तो अभिषेक की टीम के सूत्र ने खबर का ना सिर्फ खंडन किया, बल्कि मीडिया को अपने सोर्सेज चेक करने की नसीहत भी दी।

यह भी पढ़ें: Be Happy Movie: पिता-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाएगी प्राइम वीडियो की फिल्म, सिंगल पैरेंट बनेंगे Abhishek Bachchan

निधन की खबरों का खंडन

टीम की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि जया बच्चन और उनकी फैमिली को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। हम फैंस से गुजारिश करते हैं कि वो अपना समर्थन देते रहें और भरोसेमंद अपडेट्स की तलाश ही करें, भ्रामक और अपुष्ट खबरों से बचें।

ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में परिवार भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं और उन पर झूठी खबरों का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। हम सभी से बच्चन परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं और गुजारिश करते हैं कि आगे भरोसेमंद सूत्रों से ही जानकारी लें।

इस खंडन के बाद तमाम वेबसाइट्स ने अपनी झूठी खबरों को अपडेट किया, मगर अपडेट करने के कुछ देर बाद तक हेडिंग गलत खबर की चुगली करते रहे।

मूल खबर का हेडिंग: यह हेडिंग गूगल सर्च के होम पेज पर दिख रहा था।

खंडन के बाद हेडिंग: उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर हेडिंग ये दिखा।

स्पाइन इंजरी के बाद ठीक है इंदिरा भादुड़ी

मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि 94 साल की इंदिरा भादुड़ी को स्पाइन इंजरी के कारण भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां वो बिल्कुल ठीक हैं।