खास बातें
* डॉ. सूरी निर्देशित बघीरा कन्नड़ सिनेमा की फिल्म है
* श्रीमुरली फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे
* फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी
मुंबई। कन्नड़ सिनेमा से पिछले कुछ सालों में कई बेहतरीन फिल्में आई हैं, जिन्हें हिंदी बेल्ट में भी काफी पसंद किया गया है। कांतारा, कार्तिकेय, हनुमैन और केजीएफ के बाद अब बघीरा ने दस्तक दी है। यह एक विजिलांटे की कहानी है, जो समाज के दुश्मनों को खत्म करने के लिए रक्षक बन जाता है।
बघीरा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। श्रीमुरली फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। खास बात यह है कि कहानी प्रशांत नील ने लिखी है, जिनके नाम केजीएफ जैसी फिल्म फ्रेंचाइजी है। फिल्म का निर्देशन डॉ. सूरी ने किया है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Movies: 6 फिल्में, 2 महीने… और कयामत का इंतजार! बॉक्स ऑफिस पर मचेगा हाहाकार?
क्या है बघीरा की कहानी?
बघीरा की कहानी अच्छाई पर बुराई की जीत के सिद्धांत पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत में मां बेटे की बातचीत सुनाई देती है। बच्चा पूछता है कि मां, भगवान सिर्फ रामायण और महाभारत के समय में ही क्यों अवतार लेते हैं। हमेशा क्यों नहीं आते।
इस पर मां कहती है- भगवान हर वक्त नहीं आते। जब समाज में पाप बढ़ जाता है। जब बुरे काम अच्छे कार्यों पर भारी पड़ने लगते हैं। जब समाज में उथल-पुथल मचती है और इनसान हैवान बन जाता है, तब भगवान अवतार लेते हैं। वो खुद दानव का रूप ले सकते हैं। इसके साथ मास्क लगाये बघीरा की एंट्री होती है।
ट्रेलर के मुताबिक, नायक एक पुलिस अधिकारी है, मगर बदमाशों से निपटने के लिए वो रात में मास्कधारी बघीरा बन जाता है। हालांकि, उसका यह तरीका उसके अपने ही विभाग के लोगों को पसंद नहीं आता और बघीरा को अपराधी घोषित कर दिया जाता है।
पुलिस महकमा उसके पीछे पड़ जाता है, क्योंकि वो कानून अपने हाथ में लेता है। फिल्म में श्रीमुरली के साथ रुक्मिणी वसंत, प्रकाश राज, रंगायन रघु, अच्युत कुमार और गरुड़ राम अहम किरदारों में हैं।
श्रीमुरली के फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने एक्टर की पोस्ट पर फायर इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दी है।
The ROAR of #Bagheera echoes in every corner 💥
— Hombale Films (@hombalefilms) October 21, 2024
1 MILLION views & counting for the action-packed #BagheeraTrailer.
🔗 https://t.co/J4UuJG46dX
In cinemas worldwide from October 31st. @SRIMURALIII #DrSuri #PrashanthNeel @VKiragandur @rukminitweets @AJANEESHB @hombalefilms… pic.twitter.com/rzfNxEKlPl
कब रिलीज होगी फिल्म?
बघीरा 31 अक्टूबर को दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी। अभी तेलुगु और कन्नड़ भाषा के ट्रेलर ही रिलीज किये गये हैं। हालांकि, फिल्म का हिंदी पोस्टर भी रिलीज किया गया था, जिससे इसके हिंदी में भी रिलीज होने की पुष्टि हुई थी। सम्भव है कि हिंदी ट्रेलर बाद में जारी किया जाए।
हिंदी पट्टी में बघीरा का सामना सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 से होगा, जो एक नवम्बर को सिनेमाघरों में उतर रही हैं।