‘दर्द बयां करने के लिए…’, मां के निधन पर Kichcha Sudeep की पोस्ट पढ़कर नम हो जाएंगी आंखें

Kichcha Sudeep emotional post after mother's death. Photo- X

खास बातें:

  • रविवार सुबह हुआ था सुदीप की मां का निधन
  • उम्र संबंधी बीमारियों के बाद अस्पताल में भर्ती
  • बिग बॉस के सेट पर आई मां के भर्ती होने की खबर

मुंबई। कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने कलाकार और बिग बॉस 11 होस्ट किच्चा सुदीप की मां सरोज संजीव का रविवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। वो जयनगर के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं, जहां उम्र से संबंधित समस्याओं के लिए उनका इलाज किया जा रहा था। सुदीप की मां के निधन की खबर फैलते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई।

कई कलाकारों, गणमान्य लोगों और फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त करते हुए सुदीप को ढांढस बंधाया। सुदीप अपनी मां के बेहद करीब थे और उनके निधन पर फूट-फूटकर रोये। सोमवार सुबह को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख फैंस के साथ साझा किया।

सुदीप ने अपनी पोस्ट में अपनी मां को इंसान के रूप में भगवान, अपना उत्सव, शिक्षक, सच्ची शुभचिंतक और नम्बर वन फैन बताया। सुदीप ने भावुक पोस्ट में लिा कि अपना दर्द बताने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। उनके जाने से जो खाली जगह बनी है, वो उसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। 24 घंटे में सब कुछ बदल गया।

बिग बॉस के सेट पर मिली मां के भर्ती होने की खबर

हर सुबह मेरे फोन पर सबसे पहला संदेश उनका होता था। करीब 5.30 बजे मुझे विश करते हुए- गुड मॉर्निंग कांडा…। मैंने उनका आखिरी संदेश 18 अक्टूबर को रिसीव किया था। अगली सुबह जब मैं बिग बॉस में जागा तो उनका टेक्स्ट नहीं था। इतने सालों में पहली बार। मैंने उन्हें गुड मॉर्निंग संदेश भेजा और कॉल करना चाहता था कि क्या सब ठीक है।

शनिवार के एपिसोड के लिए बिग बॉस के विमर्श में सारा वक्त चला गया, और जब मैं स्टेज पर जाने ही वाला था, मुझे पता चला कि वो अस्पताल में भर्ती हैं। मैंने फौरन अपनी बहन को फोन किया। वो अस्पताल में ही थी।

डॉक्टरों से बात ती और स्टेज पर चला गया। थोड़ी देर बाद, जब स्टेज पर ही था, मेरे साथियों को मैसेज आया कि उनकी दशा चिंतनीय है। पहली बार, मैंने महसूस किया कि मजबूरी क्या होती है। यहां मैं सैटरडे एपिसोड कर रहा हूं, कई मुद्दों को डील कर रहा हूं, उधर दिमाग में मां को लेकर डर बना हुआ है।

अगर मैं शो के दौरान शांत बना रहा तो यह सब मेरी मां की वजह से ही है, जिन्होंने मुझे सिखाया कि तमाम शोर-शराबे और परेशानियों के बीच अपने काम को कैसे अंजाम दिया जाए।

अंतिम समय में मां से नहीं हो सकी बात

शनिवार के एपिसोड की शूटिंग खत्म करने के बाद मैं सीधे अस्पताल पहुंचा तो पाया कि मेरी मां कुछ देर पहले ही वेंटिलेटर पर रखी गई हैं। यह सच्चाई हजम करना कि मेरी मां, जिन्होंने शूट पर जाने से पहले मुझे कसके गले लगाया था, अब नहीं रहीं, आसान नहीं है।

इसके साथ सुदीप ने सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया, जो अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे या ट्वीट्स के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें, बिग बॉस कन्नड़ का 11वां सीजन चल रहा है। किच्चा सुदीप इसे शुरू से होस्ट करते आ रहे हैं।