Somy Ali ने अपनी पोस्ट पर दी सफाई, ‘मुझे बस इतनी दिलचस्पी है, सलमान को नुकसान ना पहुंचे’

Somy Ali clarifies her social media post. Photo- Instagram
खास बातें:
  • सलमान को नहीं पता था, बिश्नोई समाज करता है काले किरण की पूजा
  • लॉरेंस बिश्नोई का मनोवैज्ञानिक परीक्षण करना चाहती हैं सोमी
  • सलमान सेलिब्रिटी हैं, इसलिए बनाया जा रहा टारगेट

मुंबई। सलमान खान इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिली धमकियों के लिए चर्चा में हैं। एमएलए बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच सालों पहले उनकी गर्लफ्रेंड रहीं सोमी अली लॉरेंस बिश्नोई को लेकर की गई एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।

हालांकि, अमेरिका में बसी सोमी ने अब उस पोस्ट पर अपनी सफाई दी है और भारतीय न्यूज मीडिया से बात करते हुए इस पोस्ट के पीछे अपने मकसद और मंशा के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि वो बस इतना चाहती हैं कि सलमान खान को कोई नुकसान ना पहुंचाये।

बिश्नोई समाज के अध्यक्ष से मिलना चाहती हैं सोमी

आज तक चैनल के इंटरव्यू में सोमी ने इस मुद्दे पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का वो साइकोलॉिकल एनालिसिस करना चाहती हैं। 1998 में जब यह केस हुआ था, लॉरेंस 7-8 साल का रहा होगा। उसका ब्रेनवॉश किया गया है। उसे जैसा बताया गया, 33 साल में भी वह वही सच मानता है।

सोमी ने आगे कहा कि जब वो नवम्बर में वेकेशन पर भारत आएंगी तो देवेंद्र भाई (बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) से बात करना चाहेंगी, क्योंकि वो ज्यादा समझदार इनसान लगे।

यह भी पढ़ें: ‘आपके ही फायदे की बात है’, सलमान खान की एक्स Somy Ali ने लॉरेंस बिश्नोई से मांगा मोबाइल नम्बर

‘सलमान को नहीं पता था, पूज्यनीय है काला हिरण’

सोमी ने इंटरव्यू में बार-बार इस बात पर जोर दिया कि जब यह घटना हुई थी, सलमान को खुद नहीं पता था कि बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा की जाती है। वो इलाका इतना बड़ा है और वहां पर इतनी हंटिंग की जाती है।

उन्हें इसलिए टारगेट किया गया है, क्योंकि वो सलमान खान हैं। सोमी का दावा है कि यह बात सलमान ने उनसे खुद कही थी। जब उन्हें पता ही नहीं था तो वो गुनहगार कैसे हुए।

आम तौर पर मैं आउटडोर शूटिंग में सलमान के साथ जाती थीं। एक आउटडोर में मैं साथ नहीं गई थीं। सलमान को हंटिंग का शौक था। मैं खांस देती थी तो जानवर भाग जाते थे। सलमान ने कहा था कि मैं तुम्हें साथ नहीं ले जाऊंगा। तुम नकली खांसती हो, ताकि जानवर भाग जाए। क्योंकि, मुझे हंटिंग पसंद नहीं है। इस शूटिंग से जब वो वापस आये तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि यह जो ब्लैक बक है, यह उनकी पूजा करते हैं। मैं इस बात की जीती-जागती गवाह हूं कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। 

सलमान की मर्जी, माफी मांगें या नहीं!

सोमी ने कहा कि सलमान माफी मांगे या नहीं मांगे, इस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती। मेरी उनसे बात नहीं होती। ना मैं उनसे बात करना चाहती हूं। मैं बस यह चाहती हूं कि उनके परिवार या किसी और को कोई तकलीफ ना हो।

मेरी अल्लाह, भगवान से यही दुआ है कि किसी का कोई नुकसान ना हो। किसी इनसान को कोई हक नहीं किसी दूसरे इनसान की जान लेने का। हमारे पास ज्यूडिशियल सिस्टम है, वकील हैं, जजेज हैं। अगर सलमान की मर्जी है कि वो सॉरी बोलें तो, बोलें।

यह भी पढ़ें: Baba Siddique ने मिटाईं Shah Rukh-Salman की दूरियां, बॉलीवुड में मशहूर थी इफ्तार पार्टी

सलमान नहीं मांगेंगे माफी- सलीम खान

बता दें कि हाल ही में एक अन्य इंटरव्यू में सलमान के पिता वेटरन राइटर सलीम खान ने कहा था कि सलमान माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि वो इसमें शामिल नहीं थे। माफी मांगने का मतलब है, गुनाह कुबूल करना। जब उन्होंने कुछ किया ही नहीं तो माफी क्यों मांगे। सलमान ने खुद उन्हें बताया था कि घटना के वक्त वो गाड़ी में तक नहीं थे। सलीम ने कहा कि सलमान उनसे कभी झूठ नहीं बोलते।