मुंबई। हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस की हालत के बारे में अब क्या ही कहा जाए। उम्मीद बंधने और टूटने में बस एक शुक्रवार की जरूरत रहती है।
पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्में रिलीज हुई थीं।
दोनों फिल्में ओपनिंग वीकेंड के बाद ढीली पड़ गईं और वर्किंग वीक में रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रही हैं। अब अक्टूबर के तीसरे शुक्रवार को कोई नई फिल्म नहीं आ रही।
अलबत्ता तीन पुरानी फिल्में दोबारा रिलीज हो रही हैं। इनके अलावा दो हॉलीवुड फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर उतर रही हैं।
सिंघम
एक नवम्बर को सिंघम अगेन की रिलीज से पहले इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म सिंघम शुक्रवार को थिएटर्स में फिर रिलीज होगी। पहली बार रिलीज में सिंघम हिट रही थी। अब दोबारा आने पर दर्शक इसमें कितनी दिलचस्पी दिखाते हैं, ये देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें: Upcoming Movies: 6 फिल्में, 2 महीने… और कयामत का इंतजार! बॉक्स ऑफिस पर मचेगा हाहाकार?
खोसला का घोसला
दिबाकर बनर्जी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म कल्ट कॉमेडी मानी जाती है, जो आज भी प्रासंगिक है।
अनुपम खेर, प्रवीण डबास और रणवीर शौरी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म में दिल्ली के बिल्डर्स के प्रॉपर्टीज पर अवैध कब्जे के खेल को दिखाया गया था।
पहली बार 2006 में रिलीज हुई यह फिल्म आज भी दर्शकों को गुदगुदा सकती है। बमन ईरानी ने फिल्म में भूमाफिया बिल्डर का रोल निभाया था।
कल यानी 18 तारीख़ को #KhoslaKaGhosla थिएट्रेस में दुबारा रिलीज़ हो रही है।ये फ़िल्म आपको दोबारा क्यों देखनी चाहिए।इस वीडियो में मैंने ये बताने का प्रयास किया है।इसमें एक ऑफर भी है ! होला हू! 😬😍🙏 #KhoslaKaGhosla #ReReleasing #Theatres @bomanirani @RanvirShorey @tandavfilms… pic.twitter.com/kabrmTWWqh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 17, 2024
सूरज पे मंगल भारी
मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। यह वो वक्त था, जब पूरी दुनिया कोविड के प्रकोप से जूझ रही थी।
लॉक डाउन में शिथिलता के बाद फिल्म 50 फीसदी ऑक्युपेंसी की गाइडलाइन के तहत दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी।
अब चार साल बाद ड्रामा कॉमडी फिल्म एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने जा रही है।
स्माइल 2
साइकोलॉजिकल सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म में नाओमी स्कॉट मुख्य भूमिका में हैं। 2023 में इसका पहला भाग रिलीज हुआ था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा था।
हॉरर फिल्मों को भारत में भी अच्छे दर्शक मिलते हैं। ऐसे में कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म ना होने की वजह स्माइल 2 दर्शक जुटा सकती है।
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track: पिटबुल के साथ ‘हरे राम हरे कृष्ण’ को मिला इंटरनेशनल टच
द वाइल्ड रोबोट
यह अमेरिकी एनिमेशन साइ फाइ सरवाइवल फिल्म है। अमेरिका में फिल्म 27 सितम्बर को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। अब इसका सीक्वल भी पाइपलाइन में है।
इन फिल्मों के अलावा जिगरा, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और तमिल फिल्म वेटैइयन भी सिनेमाघरों में चल रही हैं।