October Movies Web Series on OTT: फेस्टिव सीजन में हर हफ्ते फिल्मों की फुलझड़ियां और सीरीजों के धमाके, चेक करें पूरी लिस्ट

मुंबई। अक्टूबर का महीना अपने साथ त्योहारों की लम्बी लिस्ट लेकर आया है। खुशियों के साथ छुट्टियों की भी धूमधाम रहेगी। ऐसे में घर बैठे मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी मजेदार कंटेंट आ रहा है। हर हफ्ते फिल्मों और सीरीजों की झड़ी लगी रहेगी। इनमें से कुछ फिल्में सीधे ओटीटी पर आ रही हैं। हिंदी के साथ अन्य भाषाओं की सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट।

अक्टूबर में ओटीटी पर आने वाली फिल्में

CTRL

रिलीज डेट: 4 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अनन्या पांडेय लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी तकनीक के नफा-नुकसान दिखाती है।

यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week: स्त्री 2, लव सितारा, ताजा खबर 2… इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

द सिग्नेचर

रिलीज डेट: 4 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: जी5

गजेंद्र अहीरे निर्देशित फिल्म एक पति की अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए जद्दोजहद की मार्मिक कहानी है। अनुपम खेर, महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी, अन्नू कपूर और रणवीर शौरी प्रमुख किरदारों में हैं।

अमर प्रेम की प्रेम कहानी

रिलीज डेट: 4 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

हार्दिक गज्जर निर्देशित यह समलैंगिक प्रेम कहानी है, जिसमें सनी सिंह, आदित्य सील और प्रनूतन बहल लीड रोल्स में हैं।

वाझाई- तमिल फिल्म

रिलीज डेट: 11 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

मारी सेल्वाराज निर्देशित वाझाई तमिल ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक 12 साल के बच्चे शिवनंदन के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है।

सरफिरा

रिलीज डेट: 11 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

सुधा कोंगारा निर्देशित सरफिरा जीआर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित फिल्म है, जिन्होंने आम आदमी के लिए सस्ती हवाई यात्रा का सपना देखा और इसे पूरा किया। फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है।

अक्टूबर में आने वाली सीरीज

द ट्राइब

रिलीज डेट: 4 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

यह रिएलिटी शो है, जिसमें लॉस एंजेलिस में बसी पांच इन्फ्लुएंसर्स की रियल लाइफ दिखाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Squid Game Season 2 Teaser: तैयार हो जाइए, बुलावा आ गया है…Netflix पर इस तारीख से फिर शुरू होगा मौत का खेल

मनवत मर्डर्स

रिलीज डेट: 4 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: सोनी-लिव

यह मराठी सीरीज 1970 में हुईं सीरियल किलिंग्स की कहानी दिखाती है, जिसमें एक हत्यारा लोगों की नरबलि देता है। आशुतोष गोवारिकर पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं।

बिग बॉस सीजन 18

रिलीज डेट: 6 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

कलर्स टीवी पर रिएलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन शुरू हो रहा है। ओटीटी पर भी इसे देखा जा सकता है।

सिटाडेल डायना

रिलीज डेट: 10 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

सिटाडेल यूनिवर्स की सीरीज में इटली चैप्टर की कहानी दिखाई जाएगी।

रात जवां है

रिलीज डेट: 11 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: सोनी-लिव

सुमीत व्यास निर्देशित शो में तीन दोस्तों की कहानी है, जो पैरेंट बनने के बाद अपनी पुरानी लाइफ को मिस करते हैं।

रीता सान्याल

रिलीज डेट: 14 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

इस डिटेक्टिव शो में अदा शर्मा टाइटल रोल निभा रही हैं।

द प्रदीप्स ऑफ पीट्सबर्ग– सीरीज

रिलीज डेट: 17 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

आठ एपिसोड्स की यह कॉमेडी सीरीज है।

द डेविल्स आवर सीजन 2

रिलीज डेट: 18 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

यह सुपरनेचुरल थ्रिलर है। इसमें लूसी चैम्बर्स की कहानी दिखाई गई है, जिसका नाम इलाके में हो रहे सीरियल मर्डर्स से जुड़ जाता है।

फेवुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स– सीरीज

रिलीज डेट: 18 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

इस शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पत्नियों की लाइफस्टाइल दिखाई जाती हैं।

यह भी पढ़ें: The Traitors: साजिशों और धोखाधड़ी में Bigg Boss का बाप है ये रिएलिटी शो! OTT प्लेटफॉर्म पर ला रहे Karan Johar

पेरिस हैज फॉलन

रिलीज डेट: 18 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

हेलबाउंड सीजन 2

रिलीज डेट: 25 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

नौटिलस

रिलीज डेट: 25 अक्टूबर

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

यह ब्रिटिश एडवेंचर सीरीज है, जिसमें कैप्टन नेमो की कहानी दिखाई है। नेमो भारतीय प्रिंस है, जिसका हक ईस्ट इंडिया कम्पनी ने छीन लिये हैं।