मुंबई। बड़े पर्दे पर फिल्मों के यूनिवर्स बनाने का चलन बढ़ गया है। अलग-अलग फिल्मों के किरदार एक-दूसरे की फिल्मों में टकराते हैं। हाल ही में स्त्री 2 में दर्शकों ने भेड़िया को देखा। कुछ ऐसा ही प्रयोग टीवी शोज में भी चल रहा है, जब एक शो के किरदार किसी दूसरे शो में मिलते हैं।
स्टार प्लस के शो इस इश्क का रब राखा और झनक का भी क्रॉसओवर होने वाला है। शो में एक सिचुएशन ऐसी दिखाई जाएगी कि इस इश्क का रब राखा की लीड मेघला (सोनाक्षी बत्रा) झनक यानी हिबा नवाब से मिलेगी। इस इश्क का रब राखा में अलग-अलग भाषा और संस्कृति वाले दो परिवारों की कहानी दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 First Promo: खुल गई आंख! ‘बिग बॉस’ देखेंगे घरवालों का भविष्य, सीजन 18 में होगा टाइम का तांडव
बंगाली और पंजाबी परिवारों की कहानी
सोनाक्षी का किरदार मेघला बंगाली है, जबकि फहमान खान का किरदार रणबीर सिख समुदाय से आता है। शो में इन दोनों की प्रेम कहानी दिखाई गई है। बाजवा और सेन परिवार जब एक-दूसरे से मिलते हैं तो कैसे अलग-अलग कल्चर, रीति-रिवास और विश्वास टकराते हैं, इस इश्क का रब राखा में ये सब देखने को मिलेगा।
एक फंक्शन में झनक से मिलेगी मेघला
इसके अलावा झनक के साथ शो का इंटीग्रेशन एपिसोड भी प्लान किया गया है, जो सरप्राइज के तौर पर सामने आएगा। एक खास मौके पर मेघला का सामना झनक और अनिरुद्ध (क्रुशाल आहूजा) से होगा। इस दौरान मेघला और झनक की बॉन्डिंग देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ही बंगाली पृष्ठभूमि से हैं।
इस इंटीग्रेशन के बारे में मेघला यानी सोनाक्षी ने कहा- हिबा नवाव यानी झनक और अनिरुद्ध यानी क्रुशाल के साथ जुडडना दिलचस्प अनुभव रहा। दोनों शोज बंगाली पृष्ठभूमि के हैं तो यह जुड़ाव ज्यादा दिलचस्प हो गया। हम दोनों एक फंक्शन में आमने-सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें: TMKOC के ‘टप्पू’ ने साइको विलेन बनकर की वापसी, Bhavya Gandhi का अंदाज देख बोले यूजर्स- यही संस्कार दिये चाचा जी ने!
झनक पिछले साल 20 नवम्बर से प्रसारित होना शुरू हुआ था। यह स्टार जलसा के शो जोल नूपुर का रीमेक है। शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।
वहीं, इस इश्क का रब राखा सोमवार से रविवार तक शाम 7.20 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।